निर्दलीयों के लिए बिहार की जमीन क्यों बनती जा रही है 'बंजर', कभी सीएम पद तक पहुंच गए थे महामाया!
बिहार की सियासत में एक समय निर्दलीय विधायकों का दबदबा इस कदर था कि बिना उनकी मदद के सरकार नहीं बन सकी. महामाया प्रसाद सिन्हा निर्दलीय विधायक बनकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए, लेकिन 2020 में सिर्फ एक विधायक ही निर्दलीय जीती था.