'अब खामेनेई को खत्म करेंगे, हमले के नए तरीके…', ईरान ने किया हॉस्पिटल पर अटैक तो इजरायल का खुला ऐलान
सोरोका अस्पताल पर हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान के सुप्रीम लीडर के खात्मे का खुला ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने खामेनेई को कायर बताते हुए कहा, ‘कायर ईरानी तानाशाह एक मजबूत बंकर के अंदर बैठा है और जानबूझकर इजरायल में अस्पतालों और आवासीय बिल्डिंगों पर हमले करा रहा है.’

