'चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है, मैंने संसद में शपथ ली है, EC इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे…', बेंगलुरु रैली में राहुल का वार
राहुल गांधी ने बेंगलुरु में वोट अधिकारी रैली में कहा कि संविधान हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है. लेकिन अब देश की संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. संविधान से छेड़छाड़ किया जा रहा है. संविधान में गांधी, नेहरू और पटेल की आवाज है. वक्त बदलेगा तो सजा जरूर मिलेगी.

