Elon Musk ने अपने AI प्लेटफॉर्म Grok में Spicy Mode को शामिल किया है, जो लॉन्चिंग के साथ ही विवादों में घिर गया है. Spicy Mode से NSFW कंटेंट यानी एक तरह का एडल्ट कंटेंट जनरेट कर सकते हैं. इसकी वजह से ये Deepfake से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.