'20 करोड़ का कर्ज, जान से मारने की…', पंचकूला सामूहिक सुसाइड पर मृतक के रिश्तेदार ने क्या-क्या बताया
प्रवीण पर 15-20 करोड़ का कर्ज था. मूल रूप से हिसार के बरवाला के रहने वाले प्रवीण पिछले 12 सालों से पंचकूला में रह रहे थे. कुछ साल पहले हिमाचल प्रदेश के बद्दी में उनकी स्क्रैप फैक्ट्री थी, जिसे बढ़ते कर्ज के कारण बैंक ने जब्त कर लिया था.

