बादल में चमकती बिजली ज्यादातर जमीन तक नहीं आती. इसे इंट्रा-क्लाउड या शीट लाइटनिंग कहते हैं. यह बादल के अंदर होती है और खूबसूरत लगती है, लेकिन तूफान का इशारा भी देती है. भारत जैसे देश में, जहां मॉनसून आम है, इस ज्ञान से हमें सावधानी बरतनी चाहिए. अगली बार जब आसमान चमके, तो आप इसे सिर्फ खूबसूरती से नहीं, बल्कि इसके विज्ञान से भी देखें.