उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक सपेरे ने सड़क पर पिटारे से सांप निकाला और लोगों को डराना शुरू कर दिया. उसकी इस हरकत से राहगीर डरने लगे. सपेरे ने एक महिला कॉन्स्टेबल की तरफ भी सांप फेंक दिया. महिला कॉन्स्टेबल तुरंत डरकर वहां से हट गई.