मामले में रोचक मोड़ तब आया जब जानकारी सामने आई कि रोहित शौकीन, सुनील सरदानिया, दीपक नांदल और राहुल फाजिलपुरिया चारों कभी करीबी दोस्त हुआ करते थे. यह पूरी टीम म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव रहा है, खासकर हरियाणवी रैप सीन और डिजिटल म्यूजिक मार्केट में. सूत्रों का दावा है कि कुछ साल पहले किसी विवाद के चलते रोहित शौकीन और फाजिलपुरिया के बीच दूरी आ गई थी.