एक्सटेंडेड-रेंज पिनाका भारतीय सेना के लिए एक नई ताकत बनने जा रहा है. 75 किलोमीटर की रेंज, GPS और INS से लैस यह रॉकेट सटीकता और विनाश शक्ति में बेजोड़ है. 10 रेजिमेंट्स के साथ यह चीन और पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत ढाल बनेगा. यह 44 सेकंड में 72 रॉकेट दाग सकता है. सेना इसे 10 रेजिमेंट्स में ला रही है.