वाहन मालिकों को उम्मीद थी कि E20 पेट्रोल (इथेनॉल मिश्रित) सस्ता होगा, लेकिन कीमत में कोई कमी नहीं होने से गुस्सा बढ़ा है. इसके अलावा पुरानी कारों के इंजन का परफॉर्मेंस खराब होने की चर्चा ने चिंता बढ़ा दी है. यदि पुराने वाहनों को बेचने जाएंगे, तो अब रिसेल वैल्यू भी कम मिलेगी. जहां तक इथेनॉल का फायदा किसानों को मिलने की बात है, तो यह बात भी विशेषज्ञों के गले नहीं उतर रही है.