अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से रूसी तेल का आयात पर गहरी आपत्ति जताई है. इसी का हवाला देते हुए ट्रंप ने भारत पर हैवी टैरिफ लगाए हैं. चीन पर भी ट्रंप ने भारी टैरिफ की घोषणा की है. इस माहौल में जयशंकर की चीन यात्रा और पुतिन की प्रस्तावित भारत यात्रा नई दिल्ली की कूटनीतिक पैंतरेबाजी का अहम हिस्सा है. चीन के विदेश मंत्री भी भारत आने वाले हैं.