देश में कुत्तों को लेकर बहस हो रही है. क्योंकि वो सुरक्षित नहीं होते. हमला करते हैं. काटते हैं. लेकिन कुछ कुत्तों की ब्रीड ऐसी होती है, जो सबसे कम खतरनाक और प्यारी हैं. ये शांत, दोस्ताना और परिवार के लिए सुरक्षित हैं. सही देखभाल और ट्रेनिंग से ये घर में खुशी ला सकते हैं.