अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का वेलकम अनोखे अंदाज में किया. एयरपोर्ट पर ट्रंप जब पुतिन का वेलकम कर रहे थे तब ऊपर से B-2 न्यूक्लियर स्टील्थ बॉम्बर ने फ्लाई पास्ट किया. यह बॉम्बर 11000 किमी की रेंज तक जा सकता है. 1010 किमी/घंटा गति है. 80 छोटे या 16 परमाणु बम ले जा सकता है.

