एक फोन कॉल ने अर्चना तिवारी अर्चना मिसिंग मिस्ट्री को सुलझाने का रास्ता दिखाया. इसी कॉल की मदद से यह राज खुला कि अर्चना कहां है. अब पुलिस ने अर्चना को लखीमपुर खीरी के पास से बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह नेपाल चली गई थी. हालांकि, सवाल यह अब भी जस का तस है कि वह आखिर काठमांडू तक कैसे और क्यों गई ?