ग्रेटर नोएडा में दहेज के मामले से जुड़े निक्की हत्याकांड में मृतका की बहन ने एफआईआर दर्ज कराई है, इसमें निक्की के ससुरालीजनों पर बेहद गंभीर आरोप हैं. इसमें कहा गया है कि दहेज के लालच में निक्की को जलाकर मार डाला गया. पुलिस ने निक्की की सास दया, ससुर सत्यवीर, निक्की का पति विपिन व कंचन के पति रोहित भाटी के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है.