PM-CM वाले क्रिमिनल विधेयकों पर अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के बयान पर सवालिया लहजे में प्रतिक्रिया दी है. अरविंद केजरीवाल पूछ रहे हैं, अगर झूठे केस में किसी को जेल भेजा जाए, तो झूठा केस लगाने वालों को क्या सजा मिलनी चाहिए? सवाल तो वाजिब है, जवाब भी है क्या?

