रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई. बाजार मलबे में दबा. वाहन बहे. मछली तालाब-मुर्गी फार्म नष्ट. कुछ लोग गुमशुदा है. पूरा गांव गायब हो गया है. जिला प्रशासन, NDRF, SDRF राहत-बचाव में जुटे है. सड़कें खोलने और वैकल्पिक मार्गों से मदद पहुंचाई जा रही.