रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत से नाराज हैं और इसकी सजा के तौर पर उन्होंने 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब भारत के खिलाफ अमेरिका प्रेशर पॉलिटिक्स की चाल चल रहा है. इससे पहले भी अमेरिका ने जितनी बार दबाव बनाने की कोशिश की, उतनी बार भारत और मजबूती के साथ उठकर खड़ा हुआ है.