दिल्ली में यमुना की बाढ़ हर साल तबाही मचाती है. 2025 में जलस्तर 207.48 मीटर पहुंचा, 10,000+ बेघर हुए. पिछले 10 साल में 4-5 बार गंभीर बाढ़ आई. फ्लडप्लेन पर कॉलोनियां बनाई गई. गाद जमा हो गई. हथिनीकुंड से पानी छोड़ना पड़ा. जिम्मेदारी दिल्ली, हरियाणा, केंद्र सरकार की है. समाधान है कि अतिक्रमण हटाएं, ड्रेन साफ करें. सस्टेनेबल प्लानिंग से ही बर्बादी रुकेगी.