नेपाल में Gen-Z के आंदोलन का नेतृत्व एक ऐसा चेहरा कर रहा था जिसने छात्रों को बताया कि ये सरकार ‘नेपो बेबीज’ और ‘राजनीतिक अभिजात्य’ वर्ग के लिए काम करती है. हामी नेपाल नाम के एनजीओ के संस्थापक सुदन गुरुंग ने 8 सितंबर की रैली के लिए युवाओं को बुलाते हुए कहा- भाइयो बहनों सितंबर 8 सिर्फ दूसरा दिन ही नहीं है. ये वो दिन है जब हम नेपाल के युवा उठेंगे और कहेंगे- अब पर्याप्त हो गया.

