सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. याचिका में तर्क दिया गया कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में हुए बलिदान के बाद पाकिस्तान से खेलना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के खिलाफ है तथा सशस्त्र बलों के मनोबल को कमजोर करता है.