प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिजोरम दौरे के बाद मणिपुर में हैं. इसके बाद असम पहुंचेंगे. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वे विभिन्न राज्यों में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. असम में वे भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में भी शामिल होंगे और बड़े स्तर पर क्षेत्रीय विकास की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.