असम में बीते दिनों असम सिविल सर्विस (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा को अरेस्ट किया गया. आरोप है कि नूपुर के ठिकानों पर ली गई तलाशी में करीब 92.50 लाख रुपये कैश और लगभग 1.5 करोड़ रुपये के जेवरात बरामद हुए. ये दौलत आय से करीब 400 गुना अधिक बताई जा रही है. आरोप है कि नूपुर ने हिंदुओं की जमीन संदिग्धों के नाम कर दी थी, जिसके एवज में पैसे लिए गए.

