नजम सेठी ने खुलासा किया कि मोहसिन नकवी गुस्से में पाकिस्तान को एशिया कप 2025 से हटाने वाले थे, जिससे PCB को 132 करोड़ रुपये का नुकसान और ICC-ACC से प्रतिबंध झेलना पड़ सकता था. दरअसल, हैंडशेक विवाद पर PCB ने एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे ICC ने खारिज कर दिया था.

