Dehradun News Chhath festival traffic plan: पूरे देश में छठ महापर्व की धूम है। देहरादून में भी छठ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच दून पुलिस ने छठ पूजा के अवसर पर लोगों को असुविधा से बचाने के लिए यातायात प्लान जारी किया गया है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ मचने की आशंका को देखते हुए डी जे संचालन और आतिशबाजी (बम/पटाखों को फोडना)पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। news/uttarakhand
Dehradun News Chhath festival traffic plan: पूरे देश में छठ महापर्व की धूम है। देहरादून में भी छठ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच दून पुलिस ने छठ पूजा के अवसर पर लोगों को असुविधा से बचाने के लिए यातायात प्लान जारी किया गया है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ मचने की आशंका को देखते हुए डी जे संचालन और आतिशबाजी (बम/पटाखों को फोडना)पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

