उत्तर प्रदेश में हाथरस के पीसी बगला डिग्री कॉलेज में छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले में प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्राओं की शिकायतों पर पर्दा डालने की कोशिश की. आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पीड़ितों को ही धमकाया. इससे पहले भूगोल विभाग के प्रमुख और चीफ प्रॉक्टर को अश्लील वीडियो और अनुचित व्यवहार के आरोप में जेल भेजा जा चुका है.

