सऊदी अरब ने हाल ही में 67 हजार पाकिस्तानियों को हज वीजा जारी नहीं किया था जिससे वो हज से वंचित रह जाएंगे. इस विवाद के बाद अब पाकिस्तान की मीडिया ने एक नया झूठ फैलाना शुरू कर दिया था कि पाकिस्तान के हाजियों का पैसा गलत बैंक अकाउंट में ट्रासंफर हो गया है जिससे उनके हज में देरी हो सकती है. सऊदी ने इस दावे को निराधार बताया है.