ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य ताकत, खुफिया क्षमता और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. बहावलपुर के मार्कज सुभान अल्लाह पर बंकर बस्टर बमों के कथित उपयोग ने जैश-ए-मोहम्मद को भारी नुकसान पहुंचाया. SCALP, HAMMER, ब्रह्मोस और पिनाका जैसे हथियारों ने पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को बेकार साबित किया.

