दो देशों के बीच जब तनाव होता है, तो बातचीत से लेकर परमाणु हथियार के इस्तेमाल तक 44 अलग-अलग स्तर होते हैं. हरमन कान ने इस थ्योरी को इजाद किया था. इस थ्योरी के जरिए अगर भारत और पाकिस्तान की बात की जाए, तो इस वक्त दोनों देशों के बीच राजनीतिक बहस और बयानबाजी हो रही है, जिसको पहला स्तर माना जाता है.