नियंत्रण रेखा के करीब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे. भारतीय सेना ने त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करते हुए इन टेरर लॉन्चपैडों को उड़ा दिया है. इस तरह भारत के बहादुर जवानों ने आतंकवादी ढांचे और क्षमताओं को एक बड़ा झटका दिया है.