भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं. सीजफायर समझौते पर सहमति जताने के तीन से चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया है. सीजफायर उल्लंघन करने को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों को किसी भी उल्लंघन का ठोस और सटीक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं.