पाकिस्तान के पत्रकारों और यूट्यूबरों के पास पाकिस्तान सरकार के लिए सवालों का लंबा पुलिंदा है. अहमद नूरानी, असद तूर और कमर चीमा जैसे पाकिस्तान के पत्रकार ऑपरेशन बुनियान उल मरसूस में कथित जीत का जश्न मना रहे पाकिस्तानी अवाम को झकझोर रहे हैं और अपनी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि भारत के मिसाइल मैनलैंड पाकिस्तान तक कैसे पहुंचे?

