भारत, बुद्ध का देश, गांधी का देश, अहिंसा को परम धर्म मानने और बताने वाला देश. लेकिन कुछ दिनों पहले दुनिया ने देखा कि भारत की अहिंसा वास्तव में साहस, शौर्यता और शांति स्थापना के प्रतिबद्धता से मिलकर बनी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके जवाब में भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. भारत ने देश की बेटियों और बहनों के माथे का सिंदूर उजाड़ने वालों के तमाम ठिकानों को उजाड़ दिया. इस पूरे ऑपरेशन पर आजतक ने तैयार की है एक AI फिल्म. 7 मिनट की इस फिल्म में देखिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी कहानी.