बात 1965 भारत-पाकिस्तान जंग की है. आदमपुर एयरबेस ऐसी दीवार थी जो पाकिस्तानी एयरफोर्स को उत्तर भारत की ओर झांकने भी नहीं दे रही थी. तभी पाकिस्तान ने एक दुस्साहस किया अपने 55 स्पेशल कमांडोज को एयरड्रॉप कर आदमपुर के पास उतार दिया. मकसद था कब्जा. फिर हुई ऐसी जंग की पाकिस्तानी जिंदगी भर न भूल पाए. 12 पाकिस्तानी कमांडो तो भारतीयों की फायरिंग में मारे गए.

