वीडियो में देखा गया कि शुरुआत में एर्दोगन मैक्रों से मिलते वक्त उनका हाथ पकड़ते हैं और थपथपाते हैं. मामला तब और दिलचस्प हो गया जब मैक्रों ने दूसरा हाथ बढ़ाया, लेकिन तभी एर्दोगन, उनसे कुछ कहते हुए, मैक्रों की उंगली को पकड़ लेते हैं और लगभग 13 सेकंड तक नहीं छोड़ते. मैक्रों इस दौरान थोड़े असहज लगते हैं, लेकिन फिर भी बातचीत जारी रखते हैं, जबकि एर्दोगन अपनी सीट पर बैठे-बैठे उनकी उंगली थामे रहते हैं.

