खेती-किसानी से जीवन के सलीके सीखने के बाद जब इस लड़के ने कार बाजार में कदम रखा तो न केवल दिग्गजों को झटका लगा बल्कि स्पोर्ट कारों की दुनिया ही बदल गई. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश फोर्स द्वारा कैद में रहने के बाद जब इस लड़के ने वापसी की तो दुनिया की प्रमुख स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी खड़ी की.