Microsoft Layoffs: AI की वजह से दुनिया भर की तमाम टेक्नोलॉजी कंपनियों में छंटनी हो रही है. इस छंटनी का शिकार वो इंजीनियर भी हो रहे हैं, जो खुद AI पर काम कर रहे थे. यानी जिन्होंने AI को ट्रेनिंग दी, उन्हें ही AI ने रिप्लेस करना शुरू कर दिया है. इसका एक उदाहरण हाल में माइक्रोसॉफ्ट में हुए लेऑफ में दिखता है. आइए जानते हैं पूरा मामला.