भारत के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जापान की राजधानी टोक्यो में पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब कर रहा है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला और उसे ‘पागल कुत्तों’ (आतंकवाद) का ‘विषैला पालक’ करार दिया है. उन्होंने दुनिया से आतंकवाद के इस संरक्षक के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है. अभिषेक ने प्रवासियों को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताया है.