बिहार में इस चुनाव हैं और RJD प्रमुख लालू यादव का परिवार तेज प्रताप के इश्क वाले झमेले में फंसा हुआ है. चुनावी संग्राम की तैयारियों के बीच इस संकट से उबरने की कोशिश कर रहा है. 12 साल से जो रिश्ता अंजान था, अब दुनिया जान रही है. ये रिश्ता है पत्नी ऐश्वर्या से विवाद के बीच तेज प्रताप और अनुष्का की लव स्टोरी का… तेज प्रताप के कबूलनामे को सच मानकर लालू यादव फैसला ले चुके हैं. तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर चुके हैं.