ढाका में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीमों के बीच चार दिवसीय मैच के दौरान बल्लेबाज रिपोन मंडल और गेंदबाज शेपो एंतुली के बीच हाथापाई हो गई. इस अंपायरों ने बीच-बचाव किया. अब इस मामले में जल्द ही दोनों अंपायर अपनी रिपोर्ट जल्द सौंपे जाने की संभावना है और दोनों पर प्रतिबंध लग सकता है.