उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से विधायक और मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को हेट स्पीच के मामले में दोषी करार दिया गया है. यह फैसला मऊ की सीजेएम कोर्ट ने सुनाया है. ये मामला 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण से जुड़ा है, जिसमें अब्बास ने सत्ता में आने के बाद अधिकारियों को ‘देख लेने’ की धमकी दी थी. अब कोर्ट थोड़ी देर में सजा का ऐलान करने वाली है, जिससे यह भी तय होगा कि अब्बास की विधायकी बचेगी या जाएगी.

