दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की सुनियोजित साजिश सामने आई है. घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है. दिल्ली से आ रही पैसेंजर ट्रेन जब शामली और बलवा स्टेशन के बीच जंगली इलाके से गुजर रही थी, उसी दौरान पायलट की नजर ट्रैक पर रखे लोहे के पाइप पर पड़ी. पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन समय रहते रुक गई और बड़ा हादसा टल गया.