CDS अनिल चौहान ने भविष्य की लड़ाइयों पर कहा कि “आधुनिक युद्ध में व्यापक बदलाव हो रहे हैं. ये बदलाव टैक्टिस और डोमेन (जमीन-हवा, समुद्र, साइबर और स्पेस) टाइमफ्रेम, रणनीतियों को लेकर हैं. ये बदलाव अब युद्ध के स्थिर प्लेटफॉर्म्स से हटकर लचीली, भ्रामक रणनीतियों (Deceptive strategies) की मांग करते हैं.