प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां वह 46 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं. प्रधानमंत्री चिनाब नदी पर बने चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) को देश को समर्पित किया. साथ ही उन्होंने अंजी पुल का उद्घाटन किया. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस दौरान मौजदू रहे. प्रधानमंत्री ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. पहली बार अब लोग कटरा से सीधे श्रीनगर की यात्रा अब किसी भी मौसम में ट्रेन के जरिए कर पाएंगे. प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे से जुड़ा हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ लगातार जुड़े रहें, बड़ी कवरेज जारी है.

