जहां एक ओर इस दर्दनाक हादसे में 265 लोगों की जानें चली गईं, वहीं प्लेन में 11 A सीट नंबर पर बैठै रमेश विश्वास कुमार चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गए.लेकिन इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह रही कि हादसे के मलबे में एक भगवद्गीता का सही-सलामत हालत में मिलना. भीषण आग के बीच भी उसके पन्नों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ. मलवा हटा रहे लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे है.

