बोइंग विमानों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. कर्मचारी खुद इनमें यात्रा से बचते हैं, क्योंकि फ्यूजलेज में खामियां पाई गईं. अहमदाबाद हादसे और DGCA की एयर इंडिया पर कार्रवाई ने चिंता बढ़ाई. रखरखाव और ट्रेनिंग में सुधार जरूरी, वरना यात्रियों का भरोसा और कमजोर होगा.