पहले कमल कौर की हत्या, फिर दीपिका लूथरा को मिली जान से मारने की धमकी और अब प्रीत जट्टी को कॉल पर दी गई दो दिन की मोहलत… सवाल ये है कि पंजाब में इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आखिर धमकी कौन दे रहा है? क्या ये एक अकेले आरोपी की करतूत है या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह या अंतरराष्ट्रीय साजिश छुपी है? कमल कौर की हत्या के आरोप में फरार अमृतपाल सिंह मेहरों के सोशल मीडिया पोस्ट और पाकिस्तान से मिले समर्थन ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है.