स्विटजरलैंड के पार्क में बैठकर, ड्यूटी के बीच छुट्टी निकालकर इंटरव्यू दे रही ये लड़की डॉ रोहिणी घावरी हैं. नगीना सांसद चंद्रशेखर के साथ संबंधों पर रोहिणी कहती हैं कि उन्हें चंद्रशेखर के शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, “जब हम बहुत डीप रिलेशन में जा चुके थे. वो भी और मैं भी. जब मुझे पता चला तो मैंने विरोध किया. मैं नहीं रहना चाहती थी. क्यों मैं इस तरह के कलंक के साथ रहती, जब मैंने अपना व्हाइट पेपर इमेज रखी है बचपन से.”