आज भले ही निवेशकों को IPO से नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन एक समय ऐसा भी था. जब IPO में निवेश कर लोग मोटा पैसा बना रहे थे. फंडामेंटली वीक कंपनियों के शेयर भी मार्केट में निवेशकों को दमदार रिटर्न दे रहे थे. तब निवेशकों की सिर्फ एक परेशानी थी कि कैसे भी करके IPO में शेयरों का अलॉटमेंट मिल जाए.