राजस्थान के जैसलमेर जिले से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक रहस्यमयी घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से 10 से 12 किलोमीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक और नाबालिग लड़की के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों के शव रेतीले टीलों पर पड़े थे. प्रारंभिक जांच में उनकी पहचान पाकिस्तान के नागरिकों के रूप में हुई है.